ट्रम्प का शपथ ग्रहण आज भारतीय समयानुसार रात 10. 30 बजे, भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर उपस्थित रहेंगे
RNE Network
अमेरिका में दूसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रम्प आज राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ये शपथ ग्रहण समारोह भारतीय समयानुसार आज रात 10.30 बजे होगा। भारत की तरफ से इस समारोह में विदेश मंत्री जयशंकर उपस्थित रहेंगे।
मुकेश अम्बानी व उनकी धर्मपत्नी नीता अंबानी कल ही अमेरिका पहुंच गये। उनको भी शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण मिला था। कल उन्होंने निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ मुलाकात भी की।
भारतवंशियों का बोलबाला:
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की कैबिनेट में भारतवंशियों का बोलबाला रहेगा। नई कैबिनेट में ट्रम्प ने इस बार कई भारतवंशियों को अहम पदों की जिम्मेदारियां दी है। इसके अलावा उप राष्ट्रपति जी डी वेन्स की पत्नी उषा चिलुकरी भी भारतीय मूल की है।
ये हैं बड़े चेहरे:
- विवेक रामास्वामी– डीओजीई के प्रमुख
- काश पटेल– एफबीआई चीफ
- डॉ जय भट्टाचार्य– हेल्थ निदेशक
- श्रीराम कृष्णन– एआइ पर नीति सलाहकार
- हरमीत ढिल्लों– नागरिक अधिकारों के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल
अप्रैल में भारत आ सकते हैं ट्रम्प:
राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रम्प अप्रैल में भारत आ सकते हैं। क्यूंकि उस समय यहां एक शिखर सम्मेलन है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अपने सलाहकारों से पहले चीन व फिर भारत यात्रा पर चर्चा की है।