Skip to main content

पशुपति पारस की 7 दिन में लालू से तीसरी मुलाकात, महागठबंधन में आ सकते हैं पशुपति पारस

RNE Network

एनडीए छोड़ चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री व रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस ने पिछले एक सप्ताह में आरजेडी सुप्रीमो लालूप्रसाद यादव से तीसरी मुलाकात की है। लोकसभा चुनाव में एनडीए ने उनके दल को सीट नहीं दी थी तो कुछ दिन पहले उन्होंने एनडीए से अलग होने की घोषणा कर दी थी।

पशुपति पारस ने ये भी घोषणा की थी कि वे बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। अब उनकी लगातार 3 मुलाकातें लालू यादव से हुई है। इससे लगता है कि वे बिहार में महागठबंधन का हिस्सा बनेंगे। उनके भतीजे चिराग पासवान पहले से ही एनडीए के साथ है। दोनों परस्पर राजनीतिक प्रतिद्वंदी है। इस कारण वे महागठंबधन से अपनी नजदीकियां बढ़ा रहे हैं। लालू से उनकी सकारात्मक बातचीत भी हुई है।