Skip to main content
mukesh ki comedy

ShriDungargarh: मां को धक्का दिया, सोशल मीडिया एक्ट्रेस को बीच बाजार से उठा ले गए बदमाश

  • राजस्थान की पॉपुलर शोशल मीडिया एक्ट्रेस हैं जाह्नवी मोदी
  • बीकानेर के एक युवक तरुण सिकलीगर का आरोपी के रूप में नाम आया

RNE ShriDungargarh-Bikaner.

इस वक्त राजस्थान के बीकानेर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के श्रीडूंगरगढ़ बाजार से एक युवती का अपहरण हो गया है। अपहृत युवती जाह्नवी मोदी सोशल मीडिया एक्ट्रेस हैं। हैरानी की बात यह है कि जाह्नवी का अपहरण तब हुआ जब वह बाजार में अपनी मां के साथ थी। बाइक पर आए बदमाशों ने जाह्नवी की मां को धक्का देकर गिराया और उसे उठाकर ले गए। बदमाशों में एक की पहचान बीकानेर शहर निवासी तरुण सिकलीगर के रूप में हुई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया एक्ट्रेस-कॉमेडियन जाह्नवी मोदी (25) मंगलवार शाम 7 बजे बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के बाजार में अपनी मां के साथ थी।


जाह्नवी की मां पुष्पा मोदी (46) ने एफआईआर में बताया कि वो अपनी बेटी के साथ मंगलवार शाम 7 बजे बाजार में घूम रही थीं। इस दौरान बाइक पर 2 नकाबपोश युवक आए।

उन्होंने मुझे धक्का दिया और जाह्नवी का हाथ पकड़कर खींचा। फिर उसे बेहोश कर वहां पहले से खड़ी कार में उसे डालकर ले गए। एक्ट्रेस की मां ने मंगलवार रात को दर्ज कराई एफआईआर में एक युवक तरुण सिकलीगर पर शक जताया है।

तरुण बीकानेर का रहने वाला है। उसके 2 मोबाइल नंबर भी एफआईआर में दिए गए हैं।

जाह्नवी की मां का कहना है उनकी आंखों के सामने ही कुछ सेकंड में बेटी का किडनैप हो गया।

कॉमेडी सीरियल में जाह्नवी सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों का उठाती हैं।

जाह्ववी के इंस्टाग्राम आईडी पर 23 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं। जिस यूट्यूब चैनल के शो में वो काम करती हैं, उसके सब्सक्राइबर की संख्या लाखों में हैं।