Skip to main content

अब एक साल में कर सकेंगे बीएड और एमएड, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने नियम में बदलाव किया

RNE Network

बीएड व एमएड करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुश खबर है। अब ये दोनों कोर्स करने में उनको दो वर्ष नहीं लगेंगे, एक वर्ष में ही एक कोर्स हो जायेगा। इससे अभ्यर्थियों को बहुत बड़ी राहत मिली है।

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ( एनसीटीई ) ने प्रमुख नीतिगत बदलाव करते हुए एक वर्षीय बीएड और एमएड प्रोग्राम फिर शुरू करने जा रही है। करीब एक दशक पहले इस प्रोग्राम की अवधि दो वर्ष की गई थी। नये मसौदे के ये प्रावधान 2026- 27 से प्रभावी होंगे। हाल ही में एनसीटीई की बैठक में प्रस्ताव के मसौदे को मंजूरी दी गई है। फीडबैक के लिए जल्दी ही इसे सार्वजनिक किया जायेगा।