Skip to main content

गतिरोध जारी, कांग्रेस विधायक विधानसभा गेट पर धरना देंगे, पश्चिम गेट पर विपक्षी विधायकों का धरना, सत्ता व विपक्ष अड़ा

RNE Network

विधानसभा में सत्ता और विपक्ष के बीच का गतिरोध खत्म होने के बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कांग्रेस विधायक इंदिरा गांधी पर टिप्पणी करने वाले मंत्री की माफी की मांग पर अड़े हैं तो सत्ता पक्ष निलंबित विधायकों का खेद पहले चाहता है, जिसमें वे विधानसभा अध्यक्ष से व्यवहार पर खेद प्रकट करे।

दोनों अपनी अपनी बात पर अड़े हुए हैं, जिससे आज भी गतिरोध बने रहने की ही संभावना है। कांग्रेस के विधायक आज विधानसभा के गेट पर धरना देंगे। पश्चिम गेट पर ये विधायक धरना देंगे।

ये भी पढे 👇👇👇: