Skip to main content

गायिका श्रेया घोषाल का एक्स एकाउंट हैक हुआ, फैंस से आग्रह, कोई भी लिंक क्लिक न करे

RNE Network

फिल्म जगत की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल भी साइबर हैकरों का शिकार हो गई है। उनका एक्स एकाउंट किसी ने हैक कर लिया है और उस पर कई तरह के लिंक डाल रहा है। इस बात से सिंगर श्रेया घोषाल परेशान है और उनको अपने असंख्य फैंस की चिंता है।गायिका श्रेया घोषाल ने बताया कि 13 फरवरी से उनका अकाउंट हैक है। इसलिए फैंस उनके अकाउंट से जुड़े किसी भी लिंक को क्लिक न करे। न ही किसी मैसेज पर भरोसा करे।