Skip to main content

Mrs. Universe: थाईलैंड में हो रही मिसेज यूनिवर्स की प्रतियोगिता में बीकानेर की एंजिला बनी सरताज

RNE Bikaner.

बीकानेर मूल की एंजिला स्वामी ने बीकानेर का गौरव पूरी दुनिया में बढ़ाया है। एंजिला ने गत 24 से 28 फरवरी को आयोजित हुई मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन थाईलैंड की राजधानी पटाया में हुआ था।

पूर्व में मिसेज इंडिया ऑरा ग्लोबल में भी बढ़ाया मान :

मिसेज यूनिवर्स से पहले एंजिला ने मिसेज इंडिया ऑरा ग्लोबल वर्ष 2024 में भी अपना कीर्तिमान स्थापित किया था।

सफलता के लिए परिवार को श्रेय :

एंजिला ने अपनी सफलता का अपने परिवार को दिया है जिसमें माता-पिता, सास- ससुर और पति सम्मिलित है। एंजिला के पति हेमन्त स्वामी वर्तमान में एनटीपीसी नागपुर में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत है