
रेसलर से राजनीति में आई विनेश फोगाट के घर गूंजेगी किलकारी, शादी के 7 साल बाद विनेश बनेगी मां, खुद ने साझा की खबर
RNE Network
दिग्गज रेसलर व पिछले ओलंपिक से चर्चा में आई पहलवान विनेश फोगाट को लेकर खुशखबरी आई है। विनेश ने खेल से सन्यास लेकर राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा से विधायक बन गई।अब खुश खबर ये है कि दिग्गज रेसलर और हरियाणा के जुलाना से विधायक विनेश फोगाट मां बनने वाली है। विनेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह खुशखबरी अपने फैंस से साझा की है। विनेश ने साल 2018 में सोमवीर राठी से शादी रचाई थी। सोमवीर भी पहलवान है। शादी के सात साल बाद वह मां बनने वाली है।