Earn while learning के मूलमंत्र की महत्ता को समझाया
RNE HANUMANGARH .
श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय हनुमानगढ़ में दयाल फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तत्वावधान में फील्ड मार्केटिंग ट्रेनिंग हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर पृथ्वीराम सोलंकी और क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार ने एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को फील्ड मार्केटिंग कार्य में दक्ष बनने के टिप्स दिए।
कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि 5 से 11 मार्च तक कंपनी की ओर से आयोजित फील्ड मार्केटिंग प्रशिक्षण शिविर में चयनित विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जायेगी। ट्रेनिंग का उद्देश्य स्टूडेंट्स को कृषि मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी और कौशल प्रदान करना है। कार्यक्रम में कृषि व्यवसाय प्रबंधन के 5 छात्रों का फील्ड मार्केटिंग प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया।
विश्वविद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश कुमार जुनेजा ने इस अवसर पर बताया कि श्री खुशालदास विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को न केवल शिक्षित करता है, बल्कि उन्हें स्किल्ड भी बनाता है। श्री जुनेजा ने बताया कि विश्वविद्यालय के समस्त कोर्सेज को रोजगारोन्मुख डिज़ाइन किया गया है तथा विश्वविद्यालय का प्रयास रहता है कि यहाँ प्रवेशित विद्यार्थी कैंपस प्लेसमेंट के दौरान ही रोजगार प्राप्त कर सके।
विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन वरुण यादव ने इस अवसर पर बताया कि विश्वविद्यालय की उद्यमशीलता में विशेषज्ञों की टीम स्टूडेंट्स को व्यवसाय जगत में उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियों एवं उत्कृष्ट व्यवसायी के तौर पर तैयार कर रही है। विश्वविद्यालय के प्रो-वाईस चांसलर वैभव श्रीवास्तव ने चयनित विद्यार्थियों को सदैव प्रगति की ओर अग्रसर रहने हेतु प्रेरित किया तथा उपस्थित विद्यार्थियों को Earn while learning के मूलमंत्र की महत्ता समझाई।
विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. सीएम राजोरिया ने कृषि प्रबंधन के चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए मार्केटिंग के क्षेत्र में उनकी भूमिका से अवगत कराया और उन्हें इस प्रशिक्षण का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की एसोसिएट डीन डॉ. अर्चना तंवर के अनुसार स्टूडेंट्स की शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप और ट्रेनिंग के लिए अन्य कई प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ संपर्क किया जाएगा। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर प्रिंस शर्मा एवं कृषि प्रबंधन संकाय के स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।