Skip to main content

Bikaner : छोटे भाई की शादी पहले तय होने से युवक नाराज, समझाने गए पुलिसकर्मियों पर तलवार से हमला

RNE Nokha-Bikaner.

एक युवक अपने घर में हुए मतभेद के बाद इस कदर गुस्सा हो गया कि खुद को कमरे में बंद कर लिया। अनहोनी की आशंका देखते हुए पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस के हस्तक्षेप से युवक और ज्यादा भड़क गया और पुलिसकर्मियों पर तलवार और ईंट से हमला बोल दिया। एक पुलिसकर्मी के हाथ में तलवार से घाव लगा वहीं दूसरे को ईंट के वार से चोट पहुंची है। बाद में पुलिस ने उसे काबू किया।

जानिये कहां, क्या मामला :

दरअसल घटना बीकानेर जिले के भादला गांव की है। इस गांव के निवासी प्रेम सिंह को इस बात से नाराजगी थी कि उससे पहले उसके छोटे भाई की शादी तय कर दी गई। इस कारण वो नाराज था। शनिवार को उसने एक पेट्रोल की बोतल के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया। खुद को खत्म कर लेने की धमकी दी।पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ा :

गांव के किसी व्यक्ति ने घटना की सूचना पांचू थाना पुलिस को कर दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। ऐसे में पुलिस कमरे का गेट तोड़कर अंदर घुस गई। अंदर घुसते ही प्रेमसिंह पुलिसकर्मियों पर तलवार से हमला कर दिया हमले में पुलिस हेड कांस्टेबल हेतराम के हाथ पर किया, जिससे उसके हाथ पर तलवार से गंभीर चोट आई। इसके बाद एक ईंट से कांस्टेबल गंगाराम पर हमला कर दिया। बाद में प्रेम सिंह को काबू करके पकड़ लिया गया। मामले की जांच एसएचओ रामकेश मीणा कर रहे हैं।