
जीएसटी की दरें कम होने की उम्मीद, वित्त मंत्री का संकेत, जीएसटी स्लैब में बदलाव पर भी हो रहा है विचार
RNE Network
देश के गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स ( जीएसटी ) की दरें जल्द ही घटने की उम्मीद है। खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी दरों में बदलाव का संकेत दिया है।साथ ही जीएसटी स्लैब में बदलाव पर भी विचार हो रहा है। वित्त मंत्री ने कहा है कि जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने पर अंतिम फैसला जल्द ही लिया जायेगा। स्लैब के पुनर्गठन की समीक्षा की जा रही है। इससे जल्द ही देश को नई दिशा मिलेगी और आर्थिक व्यवस्था में सुधार होगा।
सीतारमण ने कहा कि जीएसटी से टैक्स कलेक्शन में स्थिरता आई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि जीएसटी के बाद किसी भी वस्तु पर टैक्स नहीं बढ़ा है। आगे भी जीएसटी दरें कम होगी। अगर ऐसा होता है तो आम लोगों को राहत मिलेगी।