
फिल्म ‘ सूर्यवंशम ‘ फेम सौंदर्या की मौत हादसा नहीं, हत्या थी !, हादसे के 21 साल बाद इस आशय की शिकायत दर्ज हुई
RNE Network
हिंदी फिल्म सूर्यवंशम चर्चित फिल्म रही है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी और यह फिल्म बॉक्स आफिस पर खूब सफल भी रही थी। फिल्म सूर्यवंशम की अभिनेत्री सौंदर्या की मौत एक बार फिर सुर्खियों में है।
2004 में एक राजनीतिक अभियान में जाते समय निजी विमान क्रेश होने से सौंदर्या की मौत हो गई थी। तब सौंदर्या का शव भी नहीं मिला था। अब 21 साल बाद एक शिकायत दर्ज की गई है कि सौंदर्या की मौत एक्सीडेंट नहीं, एक मर्डर था। शिकायतकर्ता ने दक्षिण के अभिनेता मोहन बाबू के खिलाफ शिकायत की है। इसमें बताया गया है कि सौंदर्या ने शम्शाबाद में एक जमीन खरीदी थी, जिसे बेचने के लिए मोहन बाबू दबाव डाल रहा था।