
राज्य के 16 जिलों में फिर होगी बारिश, बीकानेर संभाग भी शामिल, बुधवार व गुरुवार को बारिश होने की संभावना बताई मौसम विभाग ने
RNE Bikaner.
राज्य में मौसम लगातार गिरगिट की तरह रंग बदलता नजर आ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम में ठंडक ला दी है। तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर गया है। बीकानेर में भी अब रात व सुबह गुलाबी ठंडक का अहसास कराती है। गर्मी नहीं रहती। आज सुबह ही हवा में हल्की ठंडक थी। लोग मॉर्निंग वॉक के लिए भी बड़ी संख्या में निकले।दो दिन बारिश के आसार:
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार व गुरुवार को नया पश्चिमी विक्षोभ शुरू होगा। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर तथा गुरुवार को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में बारिश के आसार हैं।जिलों की बात करें तो बुधवार को बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। गुरुवार को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के अलावा बीकानेर, चूरू, झुंझनु, नागौर, सीकर, अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, दौसा व भरतपुर जिलों में कहीं कहीं बारिश की संभावना है।
बीकानेर में आज मौसम शुष्क:
मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर के मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। मौसम शुष्क बना रहेगा। रात को गर्मी का अहसास नहीं होगा।