
82 साल के अमिताभ बच्चन ने शाहरुख को कमाई में पीछे छोड़ा, बिग बी ने पिछले वर्ष 120 करोड़ रुपये कर चुकाया
RNE Network
बॉलीवुड में 6 दशक से सक्रिय अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी सबसे ज्यादा कर चुकाने वाले अभिनेताओं में सबसे ऊपर है।पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ ने वित्तीय वर्ष 2024- 25 में 350 करोड़ रुपये कमाये और सरकार को 120 करोड़ रुपये का कर अदा किया। जबकि शाहरुख खान ने 92 करोड़ का टैक्स चुकाया।
अमिताभ बच्चन की आय का जरिया फिल्में, ब्रांड एंडॉर्समेंट और कौन बनेगा करोड़पति ( केबीसी ) जैसे जेम शो की कमाई है। हाल ही में उन्होंने केबीसी के 16 वें सीजन का अंतिम एपिसोड शूट किया। बच्चन पिछले वर्ष फिल्म ‘ कल्कि 2898 ‘ में नजर आए थे।