Skip to main content

हेमा मालिनी के पुरी जगन्नाथ मंदिर जाने पर विवाद, शिकायत दर्ज हुई, शिकायत में आरोप लगाया कि मंदिर में उनका प्रवेश अवैध

RNE Network

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और मथुरा से भाजपा की सांसद हेमा मालिनी पुरी के जगन्नाथ मंदिर में उनकी एंट्री के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद विवादों में घिर गई है।शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मंदिर में उनका प्रवेश अवैध था। पुरी के स्थानीय संगठन श्री जगन्नाथ सेना ने सिंहद्वार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें हेमा मालिनी पर धार्मिक नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। संगठन का दावा है कि एक्टर धर्मेंद्र से मुस्लिम रीति रिवाज के तहत शादी करने के बाद मंदिर में उनकी मौजूदगी से हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंची है।शिकायत के अनुसार हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने 21 अगस्त 1979 को मुंबई में मौलाना काजी अब्दुल्ला फैजाबादी द्वारा निकाह समारोह आयोजित किया था। इसमें आरोप लगाया गया है कि धर्मेंद्र, जो पहले से ही प्रकाश कौर से विवाहित थे और चार बच्चों के पिता थे, उन्हें हिन्दू विवाह अधिनियम 1955 को दरकिनार करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया।