Skip to main content

विद्युत निगमों में सीधी भर्ती परीक्षा 11 व 12 अप्रैल को, विधुत निगमों में हो रही है 487 पदों पर भर्ती, प्रक्रिया शुरू हुई

RNE Network

राज्य की 5 विधुत कम्पनियो में 487 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रथम चरण में अभियंता संवर्ग के 271 पदों पर राजस्थान के विभिन जिलों के परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन परीक्षा 11 व 12 अप्रैल को होगी।अभियन्ता संवर्ग के कुल 271 पदों में कनिष्ठ अभियंता ( इलेक्ट्रिकल ) के 228 पद, कनिष्ठ अभियंता ( मेकेनिकल ) के 25 पद, कनिष्ठ अभियंता ( सी एंड आई, कम्युनिकेशन ) के 11 पद, कनिष्ठ अभियंता ( फायर एंड सेफ्टी ) के 2 पद और कनिष्ठ रसायनज्ञ के 5 पद शामिल हैं। इनके अलावा विधुत निगमों में तकनीशियन तृतीय ( आईटीआई), ऑपरेटर तृतीय ( आईटीआई ), प्लांट अटेंडेंट तृतीय ( आईटीआई ) के 216 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च है।