
राहुल व खड़गे ने की महासचिवों व प्रभारियों के साथ बैठक, संगठन को मजबूत बनाने के लिए हो रहा विचार मंथन
RNE Network
कांग्रेस ने अब पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए तेज गति से काम शुरू कर दिया है। जमीनी पकड़ बनाने के लिए पार्टी आने वाले दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित करने वाली है। इसी कड़ी में कांग्रेस शीघ्र ही सीडब्ल्यूसी के साथ बैठक कर अपना अधिवेशन भी कर रही है।इसी को लेकर कांग्रेस की टॉप लीडरशिप ने नए आफिस इंदिरा भवन में तमाम महासचिवों और प्रभारियों की तीन घन्टे की मैराथन बैठक की। इसमें रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व के सी वेणुगोपाल भी उपस्थित थे।
बैठक में तय हुआ कि पार्टी अपने देशभर के जिलाध्यक्षों की बैठक करेगी। मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने बताया कि 27 – 28 मार्च और 3 अप्रैल को जिलाध्यक्षों की बैठक का आयोजन इंदिरा भवन में किया जायेगा। कांग्रेस में यह कवायद 16 साल बाद हो रही है। 8 व 9 अप्रैल को पार्टी राष्ट्रीय अधिवेशन अहमदाबाद में करने जा रही है।