
आम आदमी पार्टी में बड़े सांगठनिक बदलाव, दिल्ली का जिम्मा भारद्वाज को, पंजाब का प्रभारी मनीष सिसोदिया को बनाया गया
RNE Network
आम आदमी पार्टी की आज दिल्ली में हुई सर्वोच्च कमेटी की बैठक में बड़े बदलाव किए गये है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के होशियरपुर में विपश्यना शिविर में चले गए थे। दो दिन पहले ही वे वापस दिल्ली लौट कर आये हैं। आते ही उन्होंने संगठन में बड़ा बदलाव किया है।दिल्ली की कमान अब पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को दी गई है। पहले यह दायित्त्व गोपाल राय के पास था। उनकी जगह अब भारद्वाज लेंगे। ठीक इसी तरह आप ने अपने प्रभाव व सरकार वाले राज्य पंजाब में भी बदलाव किया है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पंजाब में आप का प्रभारी बनाया गया है। जबकि सत्येंद्र जैन को पंजाब का सह प्रभारी बनाया गया है।