Skip to main content

बीकानेर : पांच बच्चों के साथ कुकर्म का आरोप, नागणेची मंदिर के पास से ढोंगी बाबा गिरफ्तार

RNE,BIKANER

लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर बच्चों के साथ कुकर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार ललित कुमार कुमावत नाम का आरोपी जो पिछले कुछ समय से नागणेची मंदिर के पास नागणच्य के नाम से आश्रम चला रहा था और ढोंगी बाबा बनकर बच्चों के साथ कुकर्म को अंजाम दे रहा था।

मामले से पर्दा तब उठा जब बच्चों के परिजनों ने पुलिस से इस बात की शिकायत की और साक्ष्य के रूप में वीडियो भी प्रस्तुत किये। पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आईपीएस विशाल जांगिड़ के नेतृत्व में आश्रम में दबिश देकर ढोंगी बाबा ललित को गिरफ्तार कर जांच में जुटी है। गौरतलब है आरोपी पर वर्ष 2020 में भी नाबालिग के साथ दुराचार करने पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज हो रखा है।