
1 मई से बिना फास्टैग ही कट जायेगा टोल, देश भर में नई सुविधा, पर पहले ट्रक व बसों से शुरुआत
RNE Network.
देशभर में 1 मई 2025 से जीपीएस आधारित टोल सिस्टम शुरू होगा। यह अब तक चल रहे फास्टैग की जगह लेगा।इसका मतलब है कि नए सिस्टम के तहत अब आपको टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं। जितनी दूरी आप हाईवे पर तय करेंगे टोल आपके एकाउंट से अपने आप कट जायेगा।
नये सिस्टम में आपकी गो में एक ऑन बोर्ड यूनिट लगाई जाएगी, जो जीपीएस की मदद से यह ट्रेक करेगी कि आपने हाईवे पर कितनी दूरी तय की। इसकी शुरुआत पहले बस और ट्रक से होगी। इसके बाद छोटे वाहनों पर लागू किया जायेगा।