Skip to main content

थाली की प्रतिष्ठा बढ़ाएगा श्रीअन्न, दूर होगी पोषक तत्त्वों की कमी, राज्य का सहकारिता विभाग बना रहा योजना, सक्रिय हुए अधिकारी

RNE Network.

राज्य सरकार भोजन की थाली में पोषकता की कमी दूर करने के लिए श्रीअन्न ( मोटे अनाज ) के उत्पादों को बढ़ावा देगी। इसके लिए सहकारिता विभाग के आउटलेट और उपभोक्ता भंडारों पर श्रीअन्न और उसके उत्पाद उपलब्ध होंगे।राज्य सरकार ने इस साल के बजट में श्रीअन्न को बढ़ावा देने की घोषणा की है। इस योजना का सहकारिता विभाग के माध्यम से क्रियान्वयन होगा। इस योजना में ग्रामीण आजीविका मिशन को भी जोड़ा जायेगा।मिशन से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूहों से श्रीअन्न के उत्पाद तैयार कराके लोगों तक पहुंचाया जायेगा। इससे भोजन की थाली में मोटे अनाज को प्रतिष्ठा मिलने के साथ छोटे किसानों और महिला सहायता समूहों की ताकत बढ़ेगी। लोगों तक श्रीअन्न के उत्पाद आसानी से पहुंच सकेंगे।


इस तरह के उत्पाद होंगे उपलब्ध:

सहकारिता विभाग के आउटलेट और उपभोक्ता भंडारों पर श्रीअन्न से बने लड्डू, कुकीज, ब्रेड, केक, ज्वार डोनट्स, ओट्स, कुकीज, ज्वार ब्रेड, ज्वार पापड़, कांगणी नमकीन जैसे उत्पाद मिल सकेंगे। राज्य सरकार स्कूलों और मां बाड़ी केंद्रों में भी बच्चों के लिए श्रीअन्न आधारित उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे।

सक्रिय हुए विभाग के अधिकारी:

सहकारिता मंत्री गौतम दक ने अधिकारियों को योजना की रुपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद सहकारिता विभाग के अधिकारी योजना की रूपरेखा बनाने में जुट गए हैं।