Skip to main content

विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, जेठानंद व्यास और महापौर सुशीला कंवर ने किया उद्घाटन

आरएनई,बीकानेर। 

शहरी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए विधायक सेवा केन्द्र, बीकानेर पश्चिम द्वारा शहरी क्षेत्र में पहला रोजगार और कॅरियर मेला स्थानीय एमएम ग्राउंड में गुरुवार को आयोजित हुआ। उद्घाटन समारोह के अतिथि बीकानेर (पूर्व) विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास, महापौर  सुशीला कंवर, उप महापौर राजेन्द्र कुमार, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, उद्योगपति सुभाष मित्तल और एसबीआई के उप महाप्रबंधक विजय कुमार थे। अतिथियों ने फीता खोलकर और मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने विभिन्न स्टाॅल्स का अवलोकन किया और निजी और सरकारी क्षेत्र के नियोक्ताओं की जानकारी ली।

इस अवसर पर बीकानेर (पूर्व) विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने कहा कि रोजगार मेला शहरी क्षेत्र के युवाओं के लिए लाभदायक साबित होगा। विभिन्न नियोजकों को बेहतर मानव संसाधन और युवाओं को रोजगार मिलने से दोहरा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे ऐसे अवसरों का लाभ लें।बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा का सर्वांगीण विकास उनका स्वप्न है। युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना भी इनमें एक ध्येय है। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर यह पहल की गई है। भविष्य में भी ऐसे अनेक नवाचार किए जाएंगे।
महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि शहरी क्षेत्र की बेटियां भी ऐसे आयोजनों में भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि एनयूएलएम के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को लाभ उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे।

एसबीआई के उप महाप्रबंधक श्री विजय कुमार ने कहा कि युवाओं को रोजगारपरक ऋण उपलब्ध करवाने में एसबीआई सदैव अग्रणी रहता है। उन्होंने बैंक से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने कहा कि बीकानेर में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। इस दिशा में भी समन्वित प्रयास किया जाएगा। उद्योगपति सुभाष मित्तल ने कहा कि शहरी क्षेत्र में रोजगार मेला आयोजित करने से परकोटे के युवाओं को प्रत्यक्ष लाभ होगा। इससे पहले आयोजन से जुडे़ जेपी व्यास ने बताया कि मेले में 26 निजी और सरकारी नियोक्ताओं ने भागीदारी निभाई। वहीं कॅरियर काउंसलिंग काॅर्नर में डाॅ. चंद्र शेखर श्रीमाली, नगेन्द्र किराडू और हसन अली ने मार्गदर्शन दिया।

आयोजन से जुड़े राजकुमार किराडू और कर्मचारी नेता महेश व्यास ने भी विचार व्यक्त किए। किशन चौधरी ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन राजा सांखी ने किया। इस दौरान विधायक व्यास ने युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे। कार्यक्रम में पार्षद प्रदीप उपाध्याय, गोपाल आचार्य, कुलदीप यादव, राम कुमार व्यास, रोजगार विभाग के सहायक निदेशक हरगोबिंद मित्तल, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, अनुजा निगम प्रभारी कविता स्वामी, लीड बैंक मैनेजर वाईएन व्यास, आरसेटी प्रभारी दिनेश जैन सहित अनेक लोग मौजूद रहे।