
सीसीएस की बैठक टली, अब शाम 6 बजे होगी यह बैठक, शाह भी बैठक में रहेंगे, वित्त मंत्री भी विदेश यात्रा छोड़ पहुंच रही
RNE Network.
केंद्रीय कैबिनेट की सुरक्षा से जुड़ी समिति ‘ सीसीएस ‘ की बैठक शाम 6 बजे दिल्ली में होगी। पहले यह बैठक सुबह 11 बजे होने वाली थी जिसे अब शाम तक टाल दिया गया। क्योंकि इस बैठक में गृहमन्त्री अमित शाह व वित्त मंत्री का भी होना जरूरी है क्योंकि वे इसके सदस्य हैं। वे दिल्ली पहुंचेंगे तब ही बैठक होगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विदेश यात्रा पर है और वे अपनी यात्रा छोड़कर आज दिल्ली पहुंच रही है। अमित शाह कश्मीर के दौरे पर हैं और खुद आतंकी हमले की जगह जाकर आये हैं। वे भी दिल्ली पहुंचेंगे, इस कारण सीसीएस की बैठक शाम 6 बजे रखी गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहेंगे। सीसीएस की बैठक में आतंकी घटना पर ठोस नीतिगत निर्णय लिया जायेगा।
यह भी पढ़े :