Skip to main content

आतंक के खिलाफ की लड़ाई में कांग्रेस केंद्र सरकार के साथ

RNE Network.

पहलगाम में शहीद हुए भारतीयों को श्रद्धांजलि देने कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल भी पहुंचे। उन्होंने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और पीड़ितों के परिवारों से मिल सांत्वना दी।

इस अवसर पर वेणुगोपाल ने कहा कि आतंकी घटना कायरपन है। कांग्रेस इस आतंकवाद के मुकाबले के लिए केंद्र सरकार के साथ खड़ी है। आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। कांग्रेस ही नहीं पूरा देश इस मसले पर सरकार के साथ है। कांग्रेस संगठन महासचिव ने कहा कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना ही चाहिए।