Skip to main content

Jodhpur : मां का हाथ थामे चल रही बेटी को उड़ाकर भाग गया कार चालक!

RNE Jodhpur.

राजस्थान के जोधपुर से Hit and Run का दर्दनाक मामला सामने आया है। तेज रफ्तार कार ने मां का हाथ थामकर चल रही 05 साल की बेटी को उड़ा दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि मां का हाथ पकड़कर जा रही बच्ची करीब 25 फीट दूर जाकर गिरी। आरोपी कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇👇:

घटना जोधपुर के एयरफोर्स थाना इलाके की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार को जब्त कर लिया है। आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है। बच्ची की हालत गंभीर है। उसका मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

यूं हुआ हादसा :

वायरल हुई सीसीटीवी फुटेज से सामने आया है कि मां का हाथ पकड़कर लगभग पांच साल की जैश्नवी शाम करीब 6.30 बजे सेंट्रल स्कूल स्कीम रोड पर पैदल जा रही थी।
मेन रोड पर पहुंचते ही एक तेज रफ्तार कार मासूम को उड़ाते हुए निकल गई। एक बाइक सवार ने अचानक मुड़ने की कोशिश की तो कार बच्ची की तरफ घूम गई। कार ने मां को भी टक्कर मारी थी, लेकिन उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई। मां ने भागकर तुरंत बेटी को गोद में उठाया।