
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर संसद भवन परिसर में होगी बैठक, राजनाथ सिंह कर सकते हैं अध्यक्षता
RNE Network.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार देश के सभी राजनीतिक दलों से आज चर्चा करेगी। केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक इस विषय को लेकर बुलाई है।
संसद भवन परिसर में शाम 6 बजे यह बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में देश के सभी राजनीतिक दलों को बुलाया गया है। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर सकते हैं। इस बैठक में सरकार सभी दलों को घटना व निर्णयों की पूरी जानकारी देगी और राष्ट्र हित मे लिए गए निर्णयों पर सभी दलों की राय लेगी।