
प्रदेश में रह रहे शरणार्थियों की भी सघन जांच होगी, राजस्थान में करीब 30 हजार शरणार्थी बताए जा रहे हैं
RNE Network.
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानियों के वीजा रद्द कर उन्हें भारत छोड़ने का आदेश दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसके लिए राज्यों को एडवाइजरी भी जारी की है और राज्य भी उसके अनुरूप सक्रिय हो गए है।
राजस्थान में भी शरणार्थी है, उनकी भी सघन जांच शुरू हुई है। डीजीपी यू आर साहू के अनुसार राजस्थान में करीब 30 हजार शरणार्थी बताए गए हैं। पुलिस इनकी भी तस्दीक करेगी कि कौन शरणार्थी है और कौन नहीं। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। अभी इस संबंध में केंद्र सरकार की गाइडलाइन आएगी।
फिलहाल वीजा पर आने वालों को वापस भेजने की कार्यवाही की जा रही है। सभी जिलों से डेटा मिलने के बाद राजस्थान से वापस भेजे जाने वाले पाक नागरिकों की स्पष्ट जानकारी मिलेगी।