Skip to main content

बीकानेर में अपराध पर वार : एक दिन में 446 गिरफ्तार, 42.6 ग्राम हेरोइन, 20 किलो गांजा, 850 ग्राम डोडा, अफीम जब्त

RNE Bikaner.

बीकानेर में पुलिस ने आज संभाग के चार जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में एक साथ धरपकड़ की बड़ी कार्रवाई की है।

रेंज आईजी ओमप्रकाश की देखरेख में चली इस कार्रवाई में 1401 पुलिसबल की 287 टीमें बनाई गई। इन टीमों ने 1516 जगह दबिश दी और कुल 446 आरोपियों-अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान 42.6 ग्राम हेरोइन, 20 किलो गांजा, 850 ग्राम डोडा, 7.915 ग्राम अफीम जब्त की। एक बाइक और 1810 रुपए भी बरामद किये गये। इनके अलावा 14.188 लीटर देशी शराब, 56 लीटर हथकड़ के साथ 1160 बिक्री राशि पकड़ी।

बस स्टैंड, होटल, धर्मशालाओं पर दबिश:

कुछ टीमों ने चारों जिलों के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबों, धर्मशालाओं आदि पर दबिश दी। इस दौरान बीकानेर जिले में 390, श्रीगंगानगर में 344, हनुमानगढ़ में 250 औश्र चूरू जिले में 302 स्थानों पर औचक निरीक्षण किया गया। इनमें से कहीं भी कोई संदिग्ध आदमी नहीं मिला।

बीकानेर में पांच हजार का ईनामी गिरफ्तार:

बीकानेर में कार्रवाई के दौरान 05 हजार के इनामी वारंटी को गिरफ्तार किया। इस इनामी वारंटी का नाम पांचीलाल पुत्र सोहनलाल बिश्नोई की उम्र 35 साल है। पांचू तहसील के धरनोक निवासी पांचीलाल पर पांच हजार इनाम घोषित है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

सारणी से जानिये, कहां, कैसी कार्रवाई, क्या नतीजे: