
पाक नागरिकों का चोरी – छिपे सहयोग करने वालों पर होगी कार्यवाही, राज्य भर में सतर्कता बढ़ाई, मुख्य सचिव ने की समीक्षा
RNE Network.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद उपजी स्थिति को देखते हुए मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने कल रात राज्य के सभी जिला कलेक्टर व एसपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली।
बैठक में मुख्य सचिव ने पाकिस्तानी नागरिकों व संदिग्धों की धरपकड़ करने और सर्च ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा पाक नागरिकों का चोरी – छिपे सहयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाई करने, होटल, रेस्टोरेंट और सघन इलाकों में आकस्मिक जांच करने, खुफिया विभाग के इनपुट के अनुसार अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आतंकी घटना के बाद विभिन्न जिलों में लोग ज्ञापन दे रहे हैं और प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में विशेष सतर्कता बरती जाये। कानून व्यवस्था न बिगड़े इसका ध्यान रखा जाए।