
Bikaner Weather : आँधी-बूंदाबांदी के बीच 25 वर्षीय युवक पर बिजली गिरी, मौत
RNE Kolayat.
लू से जूझ रहे बीकानेर में मौसम ने ऐसा पलटा खाया है की आंधी और बूंदाबांदी ने गर्मी को धो डाला है, इस बीच मौसम के यह करवट जानलेवा भी हो रही है। बीती रात बिजली गिरने से बीकानेर जिले में एक युवक की मौत हो गई।
बीकानेर जिले के कोलायात स्थित गोड़ू में शनिवार देर रात 25 वर्षीय राजाराम गोदारा की बिजली गिरने से मौत हो गई। दरअसल शनिवार देर रात क्षेत्र में बारिश व तूफान का दौर चला। रात करीब ढाई बजे तेज गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई। बिजली व बारिश के कारण युवक राजाराम गोदारा बाहर खूंटे से बंधे बछड़े को अंदर डालने के लिए गया। युवक बछड़े को खोलकर अंदर ले जा रहा था। इसी दौरान राजराम पर आकाशीय बिजली गिर गई। युवक के साथ बछड़े की भी मौत हो गई। इसी इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से कई भेड़ों की मौत हो जाने की खबर भी सामने आई है।
गौरतलब है कि बीकानेर में मौसम ने अचानक पलटी मारी है। जिले में शनिवार से ही आंधी, बारिश का दौर चल रहा है। खासतौर पर तूफानी हवाओं के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में स्थितियाँ काफी बिगड़ गई है। कई गांवों में पिछले 24 घंटों से बिजली बंद है।