
RPSC : सामाजिक विज्ञान व अंग्रेजी के लिए यह सूची जारी हुई है
RNE Network.
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने वरिष्ठ अध्यापक ( संस्कृत शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा – 2024 के तहत अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान विषय के पदों की पात्रता जांच के लिए विचारित सूचियां जारी की है।
लोक सेवा आयोग के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार सामाजिक विज्ञान विषय मे 192 व अंग्रेजी में 157 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए विचारित सूची में शामिल किया गया है। यह चयन / वरीयता सूची नहीं है। अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची संस्कृत शिक्षा विभाग के दस्तावेज सत्यापन के बाद आयोग जारी करेगा।