
बीकानेर सहित 7 जिलों में बैंककर्मी आज और कल बैंक में काम करेंगे
RNE Network.
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनी तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए शनिवार व रविवार यानी आज और कल, तारीख 10 व 11 मई को राजस्थान के 7 जिलों के बैको की सभी शाखाएं खुली रहेंगी।
सात सीमावर्ती जिलों बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ की सभी बैंक शाखाएं खुली रहेगी। यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक राजन गहलोत के अनुसार बैंककर्मी अवकाश के दिन कार्य कर संकट की घड़ी में राष्ट्रहित में अपना योगदान देंगे।