Skip to main content

पहलगाम हमले के बाद भारत पर 15 लाख साइबर हमले, अब भी कोशिश जारी

RNE Network.

पहलगाम के आतंकी हमले के बाद भारत मे 15 लाख से अधिक साइबर हमले हुए हैं। इसमें 99.99 फीसदी को भारत के साइबर सुरक्षा तंत्र ने नाकाम कर दिया और 150 साइबर हमले ही सफल हुए।


यह खुलासा महाराष्ट्र साइबर कार्यालय की रिपोर्ट से हुआ है। साइबर कार्यालय की ओर से तैयार की गई ‘ रोड ऑफ सिंदूर ‘ रिपोर्ट में बताया गया है कि हमले, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मोरक्को, पश्चिम एशिया से किये गए।


रिपोर्ट में पाकिस्तान और सहयोगियों की ओर से शुरू किए गए साइबर युद्ध की जानकारी दी गई। इस दौरान इंटरनेट मीडिया पर फैलाई गई फर्जी सूचनाओं के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इसके तहत 83 फर्जी पोस्ट में से 38 को हटा दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक सीजफायर के बाद यह हमले कम हुए हैं लेकिन पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं।