Skip to main content

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ हुई कोर्ट में शिकायत, विदेश में भगवान राम पर की गई एक टिप्पणी का मामला

RNE Network.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में एक शिकायत दी गई है। ये मामला वाराणसी का है जहां की एक अदालत में राहुल के खिलाफ शिकायत हुई है।


वाराणसी की कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है। उनके खिलाफ भगवान राम को लेकर की गई कथित टिप्पणी को लेकर यह शिकायत दी गई है।

अधिवक्ता हरिशंकर पांडे ने अर्जी में राहुल की पिछले महीनें अमरीका में एक कार्यक्रम में भगवान राम को ‘ पौराणिक ‘ व्यक्ति के रूप में संदर्भित करने पर एतराज जताया है। आरोप लगाया है कि गांधी लगातार अवतारों और सनातन धर्म के प्रतीकों के बारे में बयान देकर घृणा फैला रहे हैं।