Skip to main content

बिहार का ‘ गया ‘ अब बदलकर ‘ गया जी ‘ हो गया है, नीतीश कैबिनेट ने नाम बदलने पर मुहर लगा दी है

RNE Network.

पिछले काफी समय से अलग अलग राज्यों में शहरों, रेलवे स्टेशनों, मार्गों के नाम बदलने का सिलसिला सा चल पड़ा है। उत्तराखंड, असम, महाराष्ट्र में तो कई जिलों व स्थानों के नाम बदले गये है। ठीक इसी तरह कई रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदले गये हैं। अब बिहार में भी नाम बदलने का सिलसिला शुरू हुआ है।


बिहार का सबसे चर्चित जिला है ‘ गया ‘। इसका सांस्कृतिक महत्त्व भी है। यहां लोग अपने पूर्वजों के पिंडदान के लिए देश भर से आते हैं। अब ‘ गया ‘ का नाम ‘ गया जी ‘ हो गया है। नीतीश कैबिनेट ने कल गया के नाम बदलने पर मुहर लगा दी है।