Skip to main content

आचार्य तुलसी महाप्रयाण दिवस : तुलसी आइडल में त्रिपुर के ऋषभ, कोलकाता की सलौनी, भुवनेश्वर की साक्षी विजेता

  • आचार्य श्री तुलसी के 28 वें महाप्रयाण दिवस के उपलक्ष में सात दिन चले आयोजन
  • ऋषभ आंचलिया तुलसी आइडल-2024 के विजेता, सलौनी सैकंड और साक्षी रही तीसरे स्थान पर
  • शांति प्रतिष्ठान में आचार्य तुलसी का पुण्य स्मरण

RNE Bikaner.

आचार्य श्री तुलसी के 28 वें महाप्रयाण दिवस के उपलक्ष में आयोजित किए गए सात दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का समापन मंगलवार को सभी संगठनों के सहयोग और आचार्य तुलसी के पुण्य स्मरण के साथ संपन्न हुआ।

महामंत्री दीपक आंचलिया ने बताया कि नैतिकता के शक्तिपीठ पर हुए आयोजन में भक्ति संगीत का कार्यक्रम देर रात तक चला। इसके बाद तुलसी आइडल-2024 के प्रतिभागी त्रिपुर के ऋषभ आंचलिया, कोलकाता की सलौनी आंचलिया और भुवनेश्वर की साक्षी बेताला ने अपने भजनों की प्रस्तुती से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।

इसके बाद आयोजन मंडल ने विजेताओं की घोषणा की, जिनका उपस्थित जनसमूह ने ‘ऊ अर्हम’ की ध्वनी से उत्साहवर्धन किया। दीपक आंचलिया ने बताया कि सात दिवसीय कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद्, तेरापंथ किशोर मंडल, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ कन्या मंडल और आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के कार्यकर्ताओंं का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम में स्थानीय श्रावक- श्राविकाओं के साथ पीलीबंगा, सूरतगढ़ नोखा, देशनोक, जोरावरपुरा, रासीसर, श्रीडूंगरगढ़, सेरुणा, लाडनूं, चूरू, कालू व लूनकरणसर आदि क्षेत्रों से लगभग पांच सौ से अधिक लोग पधारे,जिनका शान्ति प्रतिष्ठान की ओर से स्वागत किया गया।