Skip to main content

आकाश आनन्द को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दिया, कांग्रेस नेता उदित राज ने बसपा से निकाले नेता को ऑफर दिया

RNE Network

बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे व हाल ही में बसपा से निष्काषित नेता आकाश आनन्द को कांग्रेस के दलित नेता उदित राज ने कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दिया है।दलित कांग्रेस नेता उदित राज में व्यक्तिगत स्तर पर आकाश को कांग्रेस में आने का ऑफर देते हुए कहा है कि दलित के हितों, अंबेडकर के संविधान की रक्षा के लिए अभी कांग्रेस ही ईमानदारी से लड़ाई लड़ रही है। इस कारण में व्यक्तिगत स्तर पर आपको कांग्रेस से जुड़ने का ऑफर देता हूं। कांग्रेस पार्टी की तरफ से अधिकृत रूप में इस तरह की कोई बात नहीं कही गई है, उदित राज ने अपने स्तर पर ये आग्रह किया है।