अमिताभ बच्चन ने 83 करोड़ में बेचा डुप्लेक्स, ओशिवारा में था अमिताभ का यह डुप्लेक्स अपार्टमेंट
RNE Network
भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुंबई स्थित अपना डुप्लेक्स बेच दिया है। ये डुप्लेक्स अपार्टमेंट मुंबई के ओशिवारा में बना हुआ था, जिसे बेच दिया गया है।
अमिताभ ने अपने इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट को 83 करोड़ रुपये में बेचा है। उन्होंने इसे अप्रैल 2021 में 31 करोड़ रुपये में खरीदा था। यानी चार साल में इसकी कीमत 168 फीसदी बढ़ गई। अभिनेत्री कृति सेनन इसी अपार्टमेंट में बतौर किरायेदार रह चुकी है। वह मासिक 10 लाख रुपये किराया चुकाती थी।