Skip to main content

BIKANER : करणीसिंह स्टेडियम, पॉलीटेक्निक मैदान, धरणीधर, भीनासर में रावण दहन

RNE, BIKANER. 

लगभग महीनेभर मेहनत कर गगनचुंबी पुतले बनाये। बेहतरीन तरीके से सजा उन्हें आकर्षक बनाया। पुतलों के भीतर आतिशी सामान छिपाया।

उन्हें जब खड़ा किया तो बिलकुल नजदीक जाकर देखने वालों पूरे गर्दन उठाकर भी देख नहीं पाता था। देखने भीड़ उमड़ी। हजारों लोगों की मौजूदगी में अतिथियों के भाषण हुए और जब तीर चला तो कुछ ही पलों में गगनचुंबी दंभ खाक हो गया।

यह नजारा लगभग हर उस मैदान का है जहां दशहरे के मौके पर रावण परिवार के पुतलों का दहन किया गया। बात बीकानेर की करें तो यहां करणीसिंह स्टेडियम, धरणीधर मैदान, पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान और भीनासर में रावण दहन के बड़े कार्यक्रम हुए।

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए।

बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने धरणीधर मैदान में रावण दहन से पहले शस्त्र पूजा की। यहां दंभ दहन से पहले चौपाइयां गूंजती रही। इस मौके पर विधायक व्यास ने नशा, जुआ आदि बुराइयों के रावण का अपने भीतर से दहन करने का आह्वान किया।

नापासर में राज्य के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने रावण दहन किया। राजीव गांधी स्टेडियम में हुए इस आयोजन में गोदारा ने कहा, विकास में कहीं कमी नहीं आने देंगे।

इससे पूर्व दिनभर बीकानेर शहर में दशहरें की झांकियों की धूम रही। इन झांकियों में राम, लक्ष्मण, सीता, भरत, शत्रुघ्न, महादेव, देवी, हनुमान, जामवंत, वानर सेना, राक्षस सेना आदि का रूप धरे पात्रों ने पूरे शहर का चक्कर लगाया।

 

एक शोभायात्रा जहां परकोटे के भीतरी हिस्से में शहर की छोटी-छोटी गलियों से गुजरी वहीं दूसरी परकोटे के बाहरी हिस्से में परिक्रमा करती रही। इस दौरान कोटगेट पर एक साथ दो शोभायात्राएं भी पहुंच गई।