Skip to main content

एकादशी पर चांदी के रथ पर सवार होंगे बाबा श्याम, जीप में तैयार हुआ नया रथ, भक्तों को इस बार धक्का नहीं लगाना पड़ेगा

RNE Network

सीकर के खाटूश्यामजी में इस समय भक्ति का सैलाब उमड़ा हुआ है। श्याम बाबा के भक्त देशभर से फाल्गुनी मेले में यहां पहुंचे हुए हैं। मंदिर को भी इस बार खास अंदाज में सजाया गया है।श्याम धणी सरकार इस बार एकादशी को चांदी से तैयार हुए रथ पर विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देंगे, वहीं रथ को धक्का न लगाना पड़े इसके लिए जीप में इस रथ को तैयार किया गया है।पहली बार बाबा श्याम भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। दरअसल पिछले मेले के दौरान रथ के पहिये निकलने की समस्या आ रही थी और रथ भी काफी पुराना हो गया था।फाल्गुन एकादशी को श्याम मंदिर से सुबह रथ यात्रा रवाना होगी। यात्रा प्राचीन श्याम कुंड, अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टैंड से होकर मुख्य बाजार कबूतर चौक पहुंचेगी। वहां रथ यात्रा समाप्त होगी।