Skip to main content

तीन विश्वविद्यालयों में 5 साल तक पीएचडी दाखिले पर रोक, नियमों के उल्लंघन पर यूजीसी ने किया निर्णय

RNE Network

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ( यूजीसी ) ने राजस्थान के तीन विश्वविद्यालयों को पीएचडी छात्रों का दाखिला अगले 5 वर्षों तक नहीं करने के आदेश दिए हैं।

तीनों विवि 2025- 26 से 2029- 30 तक पीएचडी में प्रवेश नहीं ले सकेंगे। पीएचडी डिग्रियां देने में नियमों का उल्लंघन करने पर यूजीसी ने यह कार्यवाई की है। यूजीसी की ओर से इस विषय मे एक नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि यूजीसी ने स्थायी समिति का गठन किया गया था।

समिति ने पीएचडी कार्यक्रमों में यूजीसी की ओर से निर्धारित मानकों की पालना की जांच की। जांच में ओपीजेएस विवि, चूरू, सनराइज विवि अलवर और सिंघानिया विवि झुंझनु में नियमों का उल्लंघन पाया गया। इस विषय मे यूजीसी ने स्पष्टीकरण मांगा पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद यूजीसी ने पीएचडी छात्रों के दाखिले बंद करने के निर्देश दिए हैं।