Skip to main content

Bangladesh : हिन्दू नेता भाबेश रॉय की हत्या, पीट-पीटकर मार डाला!

RNE Network.

बांग्लादेश में बड़े हिन्दू नेता भाबेश रॉय की दर्दनाक हत्या हो गई है। रॉय को कुछ लोग उनके घर से उठाकर ले गए और बेरहमी से पीटा। बाद में घर लाकर पटक गए। परिजन उन्हें हॉस्पिटल ले गए जहां मौत हो गई। भाबेश रॉय बांग्लादेश पूजा उद्यापन परिषद की बीराल इकाई के उपाध्यक्ष थे।

पहले फोन कर पूछा, फिर घर आए :

मारे गए हिन्दू नेता भाबेश रॉय की पत्नी शांतना के हवाले से आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को करीब 4:30 बजे उनके पति को एक फोन आया था। फोन करने वाला सिर्फ यह जानना चाहता था कि भाबेश घर पर हैं या नहीं। इसके करीब आधे घंटे बाद दो बाइक पर सवार चार लोग उनके घर आए और भाबेश को जबरदस्ती उठाकर ले गए।


बताया जाता है कि रॉय को उनके घर से उठाकर पास के एक गांव ले जाया गया। वहां बेरहमी से पीटा। इसके बाद शाम को ही बेहोशी की हालत में वैन से घर छोड़ गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, फिर दिनाजपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

भारत ने जताया कडा विरोध :

भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले में बयान जारी कर कहा- हम इस घटना की निंदा करते हैं और एक बार फिर अंतरिम सरकार को याद दिलाते हैं कि वह बिना कोई बहाना बनाए या भेदभाव किए हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी निभाए। यह हत्या बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के तहत हिंदू अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का एक पैटर्न दिखती है। पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनमें आरोपी बिना सजा पाए आजादी से घूमते हैं।