Skip to main content

Barmer : विरधाराम की आलीशान कोठी, 3 स्लीपर बस, क्रेटा कार सहित 2 करोड़ की संपति फ्रीज

RNE Network Barmer.

राजस्थान पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर और तस्कर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी आलीशान कोठी, स्लीपर बसें और कार तक को फ्रीज कार दिया है। घर के बाहर पुलिस ने अपना बोर्ड लगा दिया है। इस बड़ी और कड़ी कार्रवाई के साथ ही संपातियों के दस्तावेज और वैधता की भी जांच पड़ताल शुरू की गई है।

कहां, किसके खिलाफ कार्रवाई :

दरअसल यह कार्रवाई राजस्थान के पाक सीमा से सटते बाड़मेर जिले में की गई है। कार्रवाई के बाद एएसपी जसाराम बोस ने बताया कि विरधाराम पुत्र भैराराम सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसने एनडीपीएस एक्ट के तहत अवैध संपत्ति अर्जित की है।

पहली बार ऐसी कार्रवाई :

यह कार्रवाई जिले में पहली बार हुई है, लेकिन अब आगे भी जारी रहेगी। अन्य हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का भी रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। एनडीपीएस एक्ट के तहत जो भी पदार्थ आते है। उसको अवैध तरीके से बेचने से जो संपत्ति अर्जित की जाती है। उनमें इस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है। एक रेजिडेंशियल हाउस, एक हुंडई क्रेटा कार, तीन स्लीपर बसों को फ्रीज किया है। यह संपत्ति विरधाराम और उसकी पत्नी के नाम से है।

ये रहे मौजूद :

कार्रवाई के दौरान एएसपी जस्साराम बोस, डीएसपी रमेश कुमार शर्मा, सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश मय पुलिस जाब्ता तैनात रहा है।