Skip to main content

Beawar : आशापुरा माता के दर्शन करने जा रहा था परिवार, जानवर सामने आया, गाड़ी पलटी, 03 की मौत, 07 घायल

RNE Beawar.

पहले नवरात्रा यानी स्थापना के दिन माता के दर्शन करने जा रहे परिवार की गाड़ी पलट गई। गाड़ी में सवर 10 में से 03 सदस्यों की मौत हो गई। सात को गंभीर रूप से घायल हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। तीनों मृतक माता, पिता और पुत्र थे।दरअसल घटना घटना ब्यावर के जवाजा थाना इलाके के NH 58 (ब्यावर-उदयपुर) सरवीना चौराहे के पास रविवार सुबह हुई। नवरात्रा पर नाडोल स्थित आशापुरा मंदिर के दर्शन करने पूरा परिवार इनोवा में जा रहा था। हाईवे पर अचानक जानवर आ जाने से इनोवा कार पलट गई। हादसे में माता-पिता और 6 साल के बेटे की मौत हो गई। जबकि 7 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।मृतकों में यशमीत (6), पुखराज कुमावत (42) और पूजा (38) पत्नी पुखराज शमिल हैं। गंभीर रूप से घायल पुखराज की मां मंजू देवी (60) और ममेरे भाई की पत्नी मधुबाला को अजमेर के JLN अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायलों में कविता (28), प्रज्वल (5), लक्षित (11), राजेंद्र (30) और कनिका (13) का इलाज ब्यावर में चल रहा है।जवाजा थानाधिकारी महादेव गुर्जर के हवाले से आई जानकारी में कहा गया है कि सुबह हादसे की सूचना राहगीरों और स्थानीय लोगों से मिली थी। इनोवा कार पेट्रोल पंप से 50 मीटर आगे उल्टी पड़ी हुई थी। इसमें 10 लोग सवार थे। कार ठेकेदार पुखराज कुमावत चला रहे थे। उनके साथ कार में 9 अन्य लोग भी सवार थे। सभी ब्यावर के देलवाड़ा रोड निवासी हैं। सुबह 7:30 सभी लोग 10 लोग नाडोल स्थित आशापुरा माता के दर्शन करने के लिए निकले थे। ब्यावर से करीब से 14 किलोमीटर दूर सड़क पर पशु आ जाने से कार बेकाबू होकर पलट गई।