Skip to main content

भागवत बोले, हम सब एकजुट, सेना और सरकार का अभिनन्दन, राष्ट्र विरोधी ताकतों के समरसता भंग करने के प्रयासों को सफल न होने देने का आव्हान

RNE Network.

ऑपरेशन सिंदूर के बीच आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने राष्ट्रीय एकता पर जोर देते हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सैन्य कार्यवाही का समर्थन किया है।


उन्होंने कहा कि हम सब एकजुट हैं। इससे पहले संघ ने बयान जारी कर पहलगाम के गुनहगारों को सबक सिखाने के लिए सेना और सरकार का अभिनन्दन किया। बेलगावी के सांबरा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए भागवत ने सामूहिक शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि इस समय हर कोई एक साथ है, हम सब एकजुट हैं।


आरएसएस का ये है बयान:

संघ की ओर से जारी बयान में भागवत ने कहा कि हिंदू यात्रियों के नृशंस हत्याकांड से आहत परिवारों को व समस्त देश को न्याय दिलाने के लिए हो रही कार्यवाही ने देश के स्वाभिमान व हिम्मत को बढ़ाया है।
पाक में आतंकियों, उनका ढांचा और सहयोगी तंत्र पर की जा रही कार्यवाही देश की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम है। संघ ने आव्हान किया है कि शासन – प्रशासन द्वारा दी जा रही सभी सूचनाओं का पूरी तरह पालन करें और राष्ट्र विरोधी ताकतों के सामाजिक एकता और समरसता को भंग करने के किसी भी षड्यंत्र को सफल न होने दे।