Skip to main content

भजनलाल कैबिनेट व मंत्री परिषद की बैठक आज 4 बजे होगी, उद्योग, ऊर्जा विभागों से जुड़े मामलों पर निर्णय सम्भव

RNE Network

राज्य कैबिनेट व मंत्री परिषद की बैठक आज जयपुर में दोपहर 4 बजे होगी। इन बैठकों की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। सीएम आवास पर पहले शाम 4 बजे कैबिनेट व उसके बाद मंत्री परिषद की बैठक बुलाई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन बैठक में उद्योग विभाग से जुड़ी कुछ नीतियों पर निर्णय लिया जायेगा। इसके साथ ही ऊर्जा विभाग व अन्य कई विभागों से जुड़े मामलों पर मंत्री परिषद में विचार होगा। माना जा रहा है कि इस बैठक में कार्मिकों को लेकर नियमों में कुछ संशोधन के निर्णय भी हो सकते हैं।