ड्राइवर की सूझ-बूझ: बस से धुआं निकलता देख सवारियों को उतारा, पूरी बस जल गई, किसी को खरोंच तक नहीं आई
आरएनई, बीकानेर।
बीकानेर में मंगलवार शाम सवारियों से भरी एक बस में आग लग गई। पूरी बस फुंक गई। ड्राइवर ने सूझ-बूझ के साथ त्वरित निर्णय लिया और किसी भी सवारी को खरोंच तक नहीं आई।
कोडमदेसर मोड पर हुई घटना:
दरअसल बीकानेर से 465 आरडी के लिये रवाना हुई प्राइवेट बस के कैबिन में अचानक धुआं उठता दिखा। ड्राइवर ने कोडमदेसर मोड़ पर गाड़ी के ब्रेक लगा दिये और जल्दी से सभी सवारियों को नीचे उतारा। सवारियां नीचे उतरी तब तक बस में आग भड़क चुकी थी और कुछ ही मिनटों पर यह पूरी तरह आग के हवाले हो गए।
पुलिस पहुंची, दमकल बुलाई, काबू पाया:
मौके पर मौजूद नाल पुलिस स्टेशन के एएसआई सुभाष कुमार ने बताया कि सी.के.परिहार की बस बीकानेर से मंडी 465 जा रही थी। इसमें आग लगने की सूचना के साथ ही मौके पर पहुंचे। फायरब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई और आग पर काबू पाया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक अभी इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। प्राथमिक तौर पर ऐसा लगता है कि इंजन के पास शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी होगी।