आरोप : बांग्लादेशी रोहींग्या के फोन पर मैसेज लेकर बनाए जा रहे फर्जी कार्ड
- कुछ दिन पहले MLA गोपाल शर्मा ने भी उठाया था मसला
RNE Network.
Hawamahal Jaipur के विधायक आचार्य बालमुकुंद ने एक बार फिर सनसनीखेज खुलासा किया है। एमएलए बालमुकुंद ने जयपुर में एक E-Mitra सेंटर पर छापा मारकर वहां मोटी रकम के बदले फर्जी दस्तावेजों से आधार कार्ड बनाने का Live भंडाफोड़ किया है। आरोप लगाया है कि यहां बांग्लादेशी रोहिंग्या के फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे है। फोन पर ही पूरी डील हो रही है।
आचार्य बालमुकुंद ने इसी सेंटर पर पहुंचकर Live में कहा :
शिकायत थी कि काफी दिनों से एक व्यक्ति बांगालेशियों, रोहिंग्याओ के कार्ड बना रहा है। आज यहां आये तो पता चला कि यूपी, बिहार, आसाम, बंगाल, सूरत, अहमदाबद सबके आधार कार्ड यहां बनवाये जा रहे हैं।
यहां महिलाएं के फोन आ रहे हैं कि छह कार्ड बनवाने हैं, 10 कार्ड बनवाने हैं तो पैसे कितने लोगे? हमने लाइव सुना है। दानिश बांग्लादेशियों के कार्ड बना रहा है, वसीम हसनपुरा का रहने वाला है। ये जयपुर में फर्जी आधार कार्ड बनाने का रैकेट चल रहा है। विधायक ने मौके पर अधिकारियों को बताया कि मोहरें बनी हुई है। विधायक ने कहा, सब जब्त करो ये बहुत बड़ा रैकेट है। गौरतलब है कि विधायक गोपाल शर्मा ने भी कुछ दिन पहले जयपुर में फर्जी आधार कार्ड बनाने का आरोप लगाते हुए मामले में जांच की मांग की थी।