RAJASTHAN : आज से शुरू होने वाली पदोन्नत व्याख्याताओं की काउंसलिंग टली, अब करना होगा इंतजार
- आज जारी होने वाली थी वरीयता सूची और खाली पद
- शिक्षा विभाग ने कहा-तकनीकी कारणों से टाली प्रक्रिया
RNE, NETWORK.
राजस्थान में लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार करने के बाद व्याख्याता बने शिक्षकों को अब इस पद पर नियुक्ति के लिए और इंतजार करना होगा। वजह, शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को अचानक पदोन्नत व्याख्याताओं की काउंसलिंग स्थगित कर दी। स्थगित करने की वजह तकनीकी कारण बताया है। इसके साथ ही आगे की तिथियां भी फिलहाल घोषित नहीं की गई है।
आज से शुरू होने वाली थी प्रक्रिया :
दरअसल राजस्थान में 2021-22, 2022-23 की डीपीसी में पदोन्नत व्याख्याताओं को पदस्थान के लिए आज यानी 10 जनवरी शुक्रवार से प्रक्रिया शुरू होनी थी। शाला दर्पण पर जारी किये गये काउंसलिंग शिड्यूल के मुताबिक 10 जनवरी को प्राथमिकता श्रेणी के साक्ष्य एवं आपत्तियों का निस्तारण करने के साथ अंतिम रूप से वरीयता सूची और खाली पदों की जानकारी प्रकाशित की जानी थी।
इसके साथ ही 11 से 16 जनवरी तक आशार्थियों से नियुक्ति का ऑप्शन चयन करने का समय प्रस्तावित था। इस शिड्यूल के मुताबिक 20 जनवरी को रिजल्ट तैयार कर 22 जनवरी को पदस्थापन आदेश जारी करना था।
इससे इतर काउंसलिंग शिड्यूल के पहले ही दिन यानी 10 जनवरी को अचानक पूरी प्रक्रिया स्थगित करने के आदेश जारी हो गये। मतलब साफ है कि अब पदोन्नत शिक्षकों को लंबे समय तक पदस्थापन का इंतजार करना होगा।