पेयजल दुरुपयोग रोकने टीमें बनाई, अवैध कनेक्शन के विरुद्ध होगी कार्यवाही
RNE, BIKANER.
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों में अवैध जल कनेक्शन व पेयजल का दुरूपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इसी श्रृंखला में जिले में अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित के निर्देशानुसार उपखंड स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों द्वारा संबंधित क्षेत्र में अवैध जल कनेक्शन को चिन्हित कर विच्छेद करने की कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त अवैध जल कनेक्शन व पेयजल का दुरूपयोग करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाते हुए शास्ती भी आरोपित की जाएगी।
जलदाय विभाग शहरी क्षेत्र में 2 जल संबंधों को नियमित किया गया व 37 अवैध जल संबंधों व पेयजल का दुरूपयोग करने वालों के जल संबंध विच्छेद किए गये। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में 3 जल संबंधो को नियमित किया गया व 152 जल संबंध विच्छेद किए गए।